International

मलेशिया में लगेगा ‘ईयर ऑफ मंकी’ पर डाक टिकट

Malaysia will take the 'Year of the Monkey' on stampकुआलालंपुर। मलेशिया के डाक विभाग ने आगामी ‘ईयर ऑफ मंकी’ पर्व को देखते हुए बंदरों की छाप वाले कई डाक टिकट जारी किए हैं। कुआलालंपुर में इन डाक टिकटों को खरीदने के लिए मंगलवार को डाकघर मुख्यालय के बाहर भारी भीड़ देखी गई।

इन डाक टिकटों पर बंदरों की उन चार मुख्य प्रजातियों की छवि है, जो मलेशिया के जंगलों में पाई जाती हैं। मलेशिया के डाक विभाग के मुख्य कार्यकारी शुक्रिए मोहद सालेह ने कहा कि ‘ईयर ऑफ मंकी’ ज्ञान, ईमानदारी, नयेपन और नेतृत्व की खूबी का प्रतीक है। दुनियाभर में चीनी लोग फरवरी में ‘स्प्रिंग फेस्टिवल’ का आनंद लेंगे, यह एक तरह से ‘ईयर ऑफ मंकी’ के आगमन का सूचक है।

=>
=>
loading...