Sports

एशिया कप: उद्घाटन मैच में आमने-सामने होंगे भारत, बांग्लादेश

Asia Cup: the opening match will face India, Bangladeshढाका | एशिया कप-2016 के 24 फरवरी से शुरू हो रहा है इसके साथ उद्घाटन के पहले दिन ही भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत होगी। हलाकि यह टूर्नामेंट इस साल टी-20 फारमेट में खेला जाएगा। यह पहला मौका है जब इस टूर्नामेंट का फारमेट बदला गया है। टूर्नामेंट के सभी मैच ढाका के करीब स्थिति मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।

पहले मैच और फाइनल की तारीख काफी पहले तय की जा चुकी थी लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा बुधवार को की गई थी। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें भी आमने-सामने होंगी और यह मैच 27 फरवरी को खेला जाएगा। फाइनल 6 मार्च को खेला जाना है।

टूर्नामेंट में कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के अलावा इस साल श्रीलंका की टीम भी हिस्सा लेगी। साथ ही एक क्वालीफायर टीम भी होगी। क्वालीफाईंग में अफगानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान और हांगकांग की टीमें शिरकत करेंगी। क्वालीफाईंग टूर्नामेंट भी 19 फरवरी से बांग्लादेश में ही होगा। बांग्लादेश लगातार तीसरी बार एशिया कप की मेजबानी कर रहा है। इस टूर्नामेंट का आयोजन बांग्लादेश में रिकार्ड पांचवीं बार होगा।

=>
=>
loading...