National

सलमान ने सर्वोच्च न्यायालय में हिट एंड रन केस पर प्रतिवाद याचिका दायर करी

Salman hit-and-run case in the Supreme Court on the petition filed counter curryनई दिल्ली | फिल्म अभिनेता सलमान खान ने ‘हिट एंड रन'(2002) मामले में प्रतिवाद याचिका (कैविएट) दायर की है। इसमें उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय से आग्रह किया है कि बांबे उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार की याचिका पर कोई भी आदेश जारी करने से पूर्व उनका पक्ष भी सुना जाए। एक व्यक्ति की जान लेने और चार लोगों को घायल कर देने के हिट एंड रन मामले में बांबे उच्च न्यायालय ने सलमान खान को सभी आरोपों से बरी कर दिया था। महाराष्ट्र सरकार ने इस फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की है।

सलमान खान की याचिका को शीर्ष अदालत ने इसी सप्ताह की शुरुआत में मंजूरी दी। सलमान को सत्र न्यायालय ने छह मई, 2015 को गैर इरादतन हत्या का दोषी करार दिया था। उन्हें पांच साल कैद की सजा सुनाई गई थी। 10 दिसंबर, 2015 को बांबे उच्च न्यायालय ने सत्र न्यायालय के उस फैसले को पलटते हुए सलमान को सभी आरोपों से बरी कर दिया था।

=>
=>
loading...