Science & Tech.

फेसबुक की आय बढ़ कर हुई 52 फीसदी

4019336_f520न्यूयार्क | सोशल नेटवर्क कंपनी में जाना मन नाम फेसबुक की कुल 2015 की चौथी तिमाही में 52 फीसदी बढ़कर 5.84 अरब डॉलर रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 3.85 अरब डॉलर थी। फेसबुक के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने कहा, “2015 फेसबुक के लिए एक शानदार वर्ष रहा।”

पूरे वर्ष 2015 के लिए कंपनी की कुल आय साल-दर-साल आधार पर 44 फीसदी बढ़कर 17.93 अरब डॉलर रही। फेसबुक ने अपने बयान में कहा, “पूरे वर्ष 2015 के लिए संचालन आय 6.23 अरब डॉलर रही। पूरे वर्ष के लिए शुद्ध लाभ 3.69 अरब डॉलर रहा।” कंपनी ने कहा कि दिसंबर 2015 में फेसबुक के दैनिक उपयोगकर्ताओं की औसत संख्या 1.04 अरब रही, जो साल-दर-साल आधार पर 17 फीसदी अधिक है।

=>
=>
loading...