अदन । कुख्यात आतंकवादी संघठन इस्लामिक इस्टेट के आतंकी ने यमन के अदन में राष्ट्रपति कार्यालय के बाहर गुरुवार को एक आत्मघाती हमले में नौ सैनिकों की जान ले ली और साथ ही साथ कई अन्य घायल हो गए। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि अदन में राष्ट्रपति कार्यालय के बाहरी गेट के पास एक सैन्य चौकी पर विस्फोटकों से भरी एक कार में विस्फोट हो गया। यमन में आईएस की शाखा ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर कहा कि नीदरलैंड के एक हमलावर ने इस घटना को अंजाम दिया।
बयान के मुताबिक, “राष्ट्रपति सुरक्षा बल के लगभग 10 जवान मारे गए, जिसमें वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे। इस हमले में 20 से अधिक लोग घायल हो गए।” आईएस ने यमन के राष्ट्रपति अब्दू-रब्बू मंसूर हादी और उनकी सरकार को निशाना बनाने और अधिक हमले करने की भी धमकी दी है। यमन के विशेषज्ञों का कहना है कि यह पहली बार है, जब यमन स्थित शाखा ने इन हमलों को अंजाम देने के लिए एक दूसरे देश के हमलावर का इस्तेमाल किया है।