मुंबई | धारावाहिक ‘डर सबको लगता है’ के साथ छोटे पर्दे पर शुरुआत करने जा रही हैं अभिनेत्री महक चहल। शो की ‘डायन’ नामक कड़ी में महक नजर आएंगी, जिसमें वह आकर्षक सुकन्या नामक लड़की का किरदार निभा रही हैं। इसमें वह ‘राम तेरी गंगा मैली’ से मंदाकिनी का किरदार निभाएंगी, जिसमें वह पानी के अंदर सफेद साड़ी में नजर आएंगी। महक का मंदाकिनी अवतार हॉरर शो की आगामी कड़ी में नजर आएगा।
महक ने कहा, “मैंने ‘डर सबको’ के लिए हामी इसलिए भरी, क्योंकि इसका प्रारूप फिल्मों जैसा था और यह थोड़े समय के लिए प्रतिबद्ध था और इतना अनुभव काफी है।” इस धारावाहिक की कहानी जंगल में होने वाले रहस्यमयी हमले पर आधारित है, जहां फोटोग्राफर सुकन्या को देखता है और उसके पीछे जाता है। बिपाशा बसु की मेजबानी वाले धारावाहिक ‘डर सबको लगता है’ के 26 एपिसोड हैं और यह सच्ची घटना पर आधारित है। महक वाली कड़ी का प्रसारण शनिवार को होगा।