मुंबई | अनुपम खेर को देश के तीसरे सर्वोच्च सम्मान पद्मभूषण के लिए चुने जाने पर जहां सोशल मीडिया पर गहमा-गहमी है और कई लोगों का दावा है कि इस सम्मान के लिए उन्हें इसलिए चुना गया, क्योंकि उन्होंने लगातार भाजपा का समर्थन किया है, वहीं उनके बेटे सिंकदर खेर उनके बचाव में उतर आए हैं। सिंकदर ने मीडिया से कहा, “मैं उनका सम्मान करता हूं। मुझे लगता है कि मेरे पिता पद्मभूषण के एक योग्य उम्मीदवार हैं। यह एक बड़ा सम्मान है। हम सब खुश हैं।”
सिकंदर इन दिनों अपनी फिल्म ‘तेरे बिन लादेन 2′ के प्रचार में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा, “मेरे पिता ने मुझे फोन किया और बताया कि उन्हें पद्मभूषण मिल रहा है। जब उन्होंने मुझे बताया तो मैं बहुत उत्साहित था। मैं पुणे में ’24’ की शूटिंग कर रहा था। मैंने सेट के सभी लोगों को इस बारे में बताया। यह बहुत बड़ा सम्मान है और मेरे डैड इसके हकदार हैं। वह महान हैं।” अनुपम दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। उन्हें 2004 में पद्मश्री मिलने के 12 साल बाद पद्मभूषण से नवाजा गया है।