National

एमसीडी कर्मचारियों को मिला केजरीवाल का समर्थन

पीएमओ, उपराज्यपाल, अरविंद केजरीवालARVIND KEJRIWAL

kejriwal-main1नई दिल्ली | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को बकाया वेतन की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सफाई कर्मियों के समर्थन में उतर आए। केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, “मैं एमसीडी के प्रदर्शनकारी कर्मचारियों की उस मांग का समर्थन करता हूं कि उन्हें उनका पूरा वेतन मिलना चाहिए।” उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि मंगलवार को इस मामले को लेकर दिल्ली उच्च न्यायायल में हुई सुनवाई के बाद ‘कोई समाधान निकलेगा।’

एमसीडी सफाई कर्मी बकाया वेतन और लंबित मजदूरी के तुरंत भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। कुछ इलाकों में हड़ताली कर्मचारियों ने न केवल कचरा उठाने से इंकार कर दिया बल्कि विरोध स्वरूप सड़कों पर कूड़े के ढेर भी लगाए। इस हड़ताल को नगर निकाय के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का भी समर्थन प्राप्त है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया है कि दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने नगर निकाय को फंड से महरूम रखा, जिस वजह से यह मौजूदा संकट खड़ा हुआ। आप की सरकार ने इन आरोपों का खंडन किया है।

=>
=>
loading...