मुंबई | अभिनेता विवेक ओबरॉय का कहना है कि देशभर में जरूरतमंद परिवारों के लिए स्थायी आवास और शौचालयों का निर्माण करना बेहद जरूरी है। विवेक ने यहां शनिवार को पोद्दार अंतर्राष्ट्रीय विद्यालय में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह मानवीय सेवा में लगे स्वैच्छिक संगठन हैबिटेट के एंबेसडर हैं, जिसका लक्ष्य उन परिवारों के लिए घरों का निर्माण करना है, जिनके पास स्थायी घर नहीं हैं।
उन्होंने कहा, “उन बच्चों का क्या होता होगा, जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है। वे कहां रहते होंगे? कुछ बच्चे सड़कों पर रहते हैं और कुछ झोपड़ियों में, जबकि कुछ बच्चे अनाथालयों में रहते हैं।” पोद्दार अंतर्राष्ट्रीय विद्यालय ने गैर-सरकारी संगठन हेबिटेट के एक अन्य महत्वपूर्ण अभियान के लिए 3.71 लाख रुपये की धनराशि इकट्ठा की। विवेक ने कहा कि हेबिटेट फॉर ह्यूमिनटी के साथ उनकी अपनी संस्था समुदायों के लिए विद्यालयों व शौचालयों के निर्माण की योजना बना रही है।