सिडनी | आस्ट्रेलिया के कप्तान शेन वाटसन ने यहां रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अंतिम अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। एरॉन फिंच के चोटिल होने के बाद वाटसन को टीम की कमान सौंपी गई है। फिंच को दूसरे टी-20 मैच में मासंपेशियों में खिचांव आ गया था। इस श्रंखला में भारत 2-0 की बढ़त बनाए हुए है।
आस्ट्रेलिया टीम : शेन वाटसन (कप्तान), क्रिस लान, उस्मान ख्वाजा, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन मार्श, ट्रेविस हेड, कैमरन बानक्राफ, एन्ड्रयू टाय, कैमरन वॉयस, स्कॉट बोलैंड, शॉन टेट।
भारतीय टीम : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिकर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा।