सिडनी | कप्तान शेन वाटसन (124 नाबाद) की शानदार पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर रविवार को जारी तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में भारत को 198 रनों का लक्ष्य दिया है। आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 197 रन बनाए आस्ट्रेलिया के विकेट लगातार गिरते रहे लेकिन वाटसन ने एक छोर संभाले रखा और तेजी से खेलते रहे।
टी-20 में किसी भी कप्तान का यह सर्वाधिक स्कोर है। वाटसन के अलावा ट्रेविस हेड ने 26 रनों की अहम पारी खेली। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, आशीप नेहरा, रविन्द्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन और युवराज सिंह ने एक – एक विकेट लिया। तीन मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है।