Entertainment

बॉलीवुड ने प्रीटी को दी जन्मदिन की बधाई

preityzinta-18bमुंबई | ‘दिल से’ के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री और ‘कल हो न हो’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार जीत चुकीं अभिनेत्री प्रीटी जिंटा को रविवार को करण जौहर और आलिया भट्ट सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने उनके 41वें जन्मदिन की बधाई दी। ‘कोई मिल गया’, ‘वीर जारा’ और ‘कभी अलविदा न कहना’ जैसी फिल्मों में बेमिसाल अभिनय कर चुकीं प्रीटी को उनकी पहली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म ‘हैवन ऑन अर्थ’ के लिए 2008 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के ‘सिल्वर हगो अवॉर्ड’ से भी सम्मानित किया जा चुका है।

प्रीटी को बधाई देते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा : मेरे सबसे अच्छे और पागल दोस्तों में से एक को जन्मदिन मुबारक। रीयल प्रीटी जिंटा कभी नहीं बदलती। तुम जो रत्न हो वह बनी रहो। बेहद प्यार जेड।
करण जौहर : जन्मदिन मुबारक रीयल प्रीटी जिंटा। तुम जैसी गौरवशाली, सकारात्मक और दिलचस्प हो, वैसी ही रहो। ढेर सारा प्यार।
सुशांत सिंह राजपूत : जन्मदिन मुबारक रीयल प्रीटी जिंटा। आपका बड़ा प्रशंसक।
आलिया भट्ट : मजेदार रीयल प्रीटी जिंटा को जन्मदिन मुबारक। बड़ी-सी झप्पी।
कृति सैनन : गालों में डिम्पल के साथ हमेशा मुस्कुराती लड़की को जन्मदिन मुबारक। रीयल प्रीटी जिंटा तुम जैसी हो, बेहद पसंद हो।
डिनो मोरिया : रीयल प्रीटी जिंटा जन्मदिन मुबारक। तुम्हारा आने वाला साल अच्छा हो। हमेशा प्यार।

=>
=>
loading...