Sports

छठा आस्ट्रेलियन ओपन खिताब हुआ जोकोविक के नाम

Djokovic was named sixth Australian Open titleमेलबर्न। सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने छठी बार आस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम कर लिया। विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जोकोविक ने स्कॉटलैंड के स्टार खिलाड़ी और विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एंडी मरे को रविवार को तीन घंटे और 13 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में 6-1, 7-5, 7-6 (3) सेटों से मात दी।

दोनों के बीच फाइनल मुकाबले में कड़ी टक्कर रही। जोकोविक ने एकल वर्ग में 11 ग्रैंड स्लेम खिताब जीते हैं और इसके साथ ही वह टेनिस के दो दिग्गजों-रोड लावेर और बिजोर्न बोर्ग के बराबर आ गए हैं।

मैच के बाद जोकोविक ने आस्ट्रेलिया के दिग्गजों लावेर और एमर्सन को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “दिग्गज खिलाड़ियों के साथ तुलना किए जाने से मैं काफी गौरवान्वित हूं। उनके समान होना बड़े ही गर्व की बात है।”

=>
=>
loading...