Entertainment

शुरू हुई रजनीकांत की फिल्म ‘एंथिरन 2.0’ की शूटिंग

शुरू हुई रजनीकांत की फिल्म 'एंथिरन 2.0' की शूटिंग चेन्नई, 16 दिसम्बर | सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रत्याशित फिल्म ‘एंथिरन 2.0’ की शूटिंग यहां बुधवार को शुरू हो गई। तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एंथिरन’ की इस सिक्वल फिल्म का निर्देशन शंकर करेंगे।

शंकर ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने की पुष्टि करते हुए मंगलवार रात ट्विटर पर लिखा, “2.0 की शूटिंग कल (बुधवार) से शुरू होगी। उत्साहित हूं।”

फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, “फिल्म का प्रारंभिक हिस्सा यहां एक विशेष सेट में फिल्माया जाएगा, जिसे यहां स्टूडियो में तैयार किया गया है।”
फिल्म में एमी जैकसन भी हैं जो एक रोबोट की भूमिका निभाएंगी।फिल्म का निर्माण लायका प्रोडक्शन्स ने किया है।फिल्म का संगीत ए.आर. रहमान तैयार करेंगे और सिनेमाटोग्राफी का जिम्मा नीरव शाह संभालेंगे।
फिल्म के विजुअल इफैक्ट्स का जिम्मा ‘बाहुबलि’ में अपना हुनर दिखा चुके श्रीनिवास मोहन संभालेंगे।

=>
=>
loading...