भोपाल | रमीज खान नाम से उस खिलाड़ी को रणजी टीम से मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) ने बाहर कर दिया है, जिस पर कथित तौर पर काले हिरण का शिकार करने का आरोप है। इस खिलाड़ी को सागर जिले में हिरण का शिकार करने पर गिरफ्तार किया गया है। वेबसाइट क्रिकइंफो के मुताबिक रमीज खान का नाम तीन फरवरी से रणजी क्वार्टर फाइनल में बंगाल से मुम्बई में भिड़ने वाली मध्य प्रदेश की टीम में शामिल था लेकिन अब उसका नाम टीम से हटा दिया गया है।
इस सम्बंध में मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के सचिनव मिलिंद कानमादिकर ने कहा, “खान को टीम में शामिल नहीं किया गया है। वह जेल में है और चयन के लिए उपलब्ध नही था। उस पर काले हिरण के शिकार का कथित आरोप है।” खान को उसके पिता ममूद खान और दो अन्य सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। इन पर वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मारे गए काले हिरण के अवशेष, एक राइफल, कुछ जिंदा कारतूस और एक चाकू उनके पास से बरामद हुं है। खान का पिता एमपीसीए की अंडर-23 चयन समिति का सदस्य है और वह राज्य के लिए कुछ प्रथम श्रेणी मैचों में खेला है। अदालत ने इन चारों की जमानत याचिका खारिज कर दी है। सागर जिला के क्षेत्रीय वन अधिकारी शिवप्रसाद तिवारी ने कहा कि उन्होंने पिता और पुत्र की इस करतूत को लेकर एमपीसीए को पत्र के माध्यम से सूचित किया है लेकिन इसके बावजूद दोनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।