पटना | मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना के नए सचिवालय भवन की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
पुलिस के अनुसार, कार्यालय खुलने के समय लोगों ने सचिवालय भवन की तीसरी मंजिल से धुआं निकलता देखा। धुआं निकलने के कुछ ही देर के बाद आग की लपटें उठने लगीं। इसके बाद सचिवालय में अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई।
इस मंजिल पर स्वास्थ्य विभाग का कार्यालय तथा रिकॉर्ड रूम भी है। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आर.क़े महाजन ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग के कारण कई फाइलें खाक हो गईं। उन्होंने कथित दवा खरीद घोटाले की फाइलों के जलने से इंकार किया है। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।