National

मोदी ने आर्मेनिया के राष्ट्रपति से मुलाकात की

नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आर्मेनिया के राष्ट्रपति सर्ज सार्गेशयां से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्मेनिया के राष्ट्रपति सर्ज सार्गेशयां से मुलाकात की और सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

इससे पहले सर्ज सार्गेशयां ने वर्ल्ड फूड इंडिया 2017 में शिरकत की, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने किया था।

आर्मेनिया के राष्ट्रपति गुरुवार को तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे।

सोवियत संघ के विघटन के बाद 1992 में भारत और आर्मेनिया के राजनयिक संबंधों की शुरुआत हुई थी।

=>
=>
loading...