भोपाल | मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित पेंट फैक्टरी में भीषण आग लग गयी है। आग बुझाने में दमकल की 18 गाड़ियां लगी हुई हैं। आग के कई अन्य व्यापारिक संस्थानों तक फैलाने की आशंका बनी हुई है। दमकल विभाग के नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, औद्योगिक क्षेत्र गोविंदपुरा के सेक्टर-एक में स्थित आनंद पेंट फैक्टरी में मंगलवार को लगी आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया है। आग बुझाने में दमकल की 18 गाड़ियां लगी हुई हैं, मगर अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग आनंद पेंट फैक्टरी से बढ़कर आसपास के व्यापारिक संस्थानों की ओर बढ़ रही है।
दमकल विभाग के एक अधिकारी इफ्तेखार अहमद ने आईएएनएस को बताया है कि आग को नियंत्रित करने के प्रयास जारी है, मगर अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। अहमद ने कहा कि पेंट के साथ फैक्टरी में मौजूद अन्य पदार्थ आग को तेजी से पकड़ लेते हैं, जिससे आग बुझाना मुश्किल हो गया है, वहीं पेंट फैक्टरी के करीब स्थित एक कार सर्विस सेंटर की ओर भी आग बढ़ रही है।