Entertainment

‘बीएचके भल्ला एट हल्ला डॉट कॉम’ की स्क्रीनिंगकई बॉलीवुड हस्तियां

maxresdefault (2)मुंबई | निर्देशक राकेश चतुर्वेदी ‘ओम’ की फिल्म ‘बीएचके भल्ला एट हल्ला डॉट कॉम’ की बुधवार को स्क्रीनिंग हुई। इस मौके पर निर्देशक अनीस बज्मी, अशोक पंडित और अश्विनी चौधरी मौजूद थे। चतुर्वेदी जैसे स्वतंत्र निदेर्शकों के समर्थन के उद्देश्य से ‘द इंडियन फिल्म टेलीविजन डायरेक्टर्स असोसिएशन’ (आईएफटीडीए) ने फिल्म की स्क्रीनिंग की थी। चतुर्वेदी ‘ओम’ ने कहा, “‘बीएचके भल्ला एट हल्ला डॉट कॉम’ में कलाकारों का चयन बिल्कुल उपयुक्त है यह आपको गुदगुदाएगी।”

बज्मी ने कहा, “हमारा ‘डायरेक्टर्स असोसिएशन’ हमारा परिवार है। राकेश चतुर्वेदी हमारे दोस्त हैं और मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं। इसलिए यह खुशी की बात है कि उनकी पहली फिल्म रिलीज हो रही है और हम उन्हें शुभकामनाएं देने आए हैं।” उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि ईश्वर की दया से उन्होंने जितनी मेहनत से फिल्म बनाई है, लोग उसे बेहद पसंद करें।” फिल्म पांच फरवरी को रिलीज की जाएगी।

=>
=>
loading...