International

आस्ट्रेलिया : टीपीपी पर हस्ताक्षर

Australia: TPP signकेनबरा । आस्ट्रेलिया के व्यापार मंत्री एंड्रयू रॉब ने गुरुवार को ट्रांस-पैसिफिक पार्टनरशिप (टीपीपी) पर हस्ताक्षर कर दिए, लेकिन एक स्वतंत्र लागत-लाभ विश्लेषण की जरूरत को खारिज किया। टीपीपी से 2030 तक आस्ट्रेलिया के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में मात्र 0.7 प्रतिशत की वृद्धि होने के विश्व बैंक के ऐलान के बाद टीपीपी के विरोधियों ने इस विश्लेषण की मांग की है।

रॉब ने अन्य 11 देशों के साथ इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। रॉब ने टीपीपी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे आस्ट्रेलिया में लाखों लोगों के लिए अवसरों का सृजन होगा। वह चीन-आस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता के प्रभारी भी थे। गौरतलब है कि ट्रांस पैसिफिक पार्टनरशिप आस्ट्रेलिया, ब्रुनेई, कनाडा, चिली, जापान, मलेशिया, मेक्सिको, न्यूजीलैंड, पेरू, सिंगापुर, अमेरिका और वियतनाम के बीच एक बहुराष्ट्रीय मुक्त व्यापार समझौता है।

=>
=>
loading...