International

आईएस के वीडियो में दिखा ऑस्ट्रेलियाई टीवी स्टार

IS video showing Australian TV starकैनबेरा | इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा जारी किए गए नवीनतम वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के एक नामचीन टीवी प्रस्तोता का फुटेज भी शामिल है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की बुधवार की रिपोर्ट के मुताबिक, आस्ट्रेलियाई समयानुसार गुरुवार सुबह आईएस का 12 मिनट का यह वीडियो आईएस के भूमिगत संचार नेटवर्क पर जारी हुआ और इसमें तेज धमाकों को गोली-बारी की आवाज समझकर दौड़ती भागती भीड़ और हथियारों से लैस पुलिस के बीच रिकॉर्डिग कर रहे ऑस्ट्रेलियाई टीवी चैनल ‘नाइन नेटवर्क’ से जुड़े टीवी प्रस्तोता और पत्रकार कार्ल स्टेफेनोविक की प्रतिक्रिया दिखाई गई है।

कार्ल पेरिस हमले के एक घटनास्थल ‘ले कारिलियोन बार’ के बाहर लाइव रिकॉर्डिग कर रहे थे। ‘सो वी विल गिव हिम गुड लाइफ’ शीर्षक वाले आईएस के इस वीडियो में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और फ्रांसिसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद की तस्वीरों सहित पेरिस हमलों की खौफनाक तस्वीरें भी हैं।

वीडियो में कैलिफोर्निया के सैन बर्नार्डिनो में एक विकलांगता केंद्र पर हुए हमले का फुटेज भी है। वीडियो आईएस लड़ाकों का मनोबल बढ़ाने का ही काम नहीं कर रहा, बल्कि यह गुट में शामिल किए गए नए लड़ाकों को सीरिया के युद्धग्रस्त क्षेत्रों में उनकी आने वाली जिंदगी की झलक भी दिखा रहा है। ‘नाइन नेटवर्क्‍स’ ने वीडियो पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है।

=>
=>
loading...