International

टोंगा में जीका वायरस से 2 गर्भवती महिलाएं पीड़ित

9754979_Gसुवा। स्थानीय मीडिया रेडियो टोंगा के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने यहां की दो गर्भवती महिलाओं में जीका वायरस की पुष्टि की है और आशंका जताई है कि उनके अजन्मे बच्चे भी इससे प्रभावित हो सकते हैं। टोंगा ने दो जीका वायरस के मामलों की पुष्टि की है और साथ ही दक्षिण प्रशान्त महासागर में स्थित इस द्वीपमण्डल में जीका वायरस के 259 संदिग्ध मामले भी पाए गए हैं। टोंगा के स्वास्थ्य मंत्री साइया पियुकाला ने यहां संसद में बताया कि माना जा रहा है कि पिछले सप्ताह घर लौटे पांच टोंगा वासी जीका वायरस से संक्रमित हैं।

पिछले बुधवार को जीका वायरस से संबंधित लक्षणों से पीड़ित कुल 259 लोगों को स्वास्थ्य मंत्रालय में भेजा गया है। जीका वायरस का संक्रमण एडीज प्रजाति के मच्छरों के काटने से होता है, जो डेंगू फैलाने वाले मच्छरों की तरह जमे हुए साफ पानी में पैदा होते हैं। डेंगू के मच्छर की तरह ही यह भी दिन में ही काटते हैं। जीका वायरस के संपर्क में आए लोगों को आराम करने और अधिक पानी पीने की सलाह देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने मच्छर प्रजनन क्षेत्रों को साफ करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सहायता की अपील की।

=>
=>
loading...