जेट एयरवेज़ नामक फ्लाइट में सफर कर रहे जाने-माने गायक सोनू निगम के गाना गाने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। डीजीसीए ने इस मामले में जेट एयरवेज़ के करीब 5 क्रू मेंबर्स को निष्काषित कर दिआ। फ़्लैट के अंदर चल रहा यह कॉन्सर्ट 4 जनवरी को सामने आया जब वहां मौजूद किसी यात्री ने सोनू निगम को गाना-गाते हुए विडिओ में कैद कर लिया। जेट एयरवेज की चार्टर्ड फ्लाइट जोधपुर से मुंबई जा रही थी।
दरअसल फ्लाइट में सफर कर रहे यात्रियों को जब मालूम पड़ा की गायक सोनू निगम भी फ़्लाइट में मौजूद हैं, तो यात्रियों नें सोनू निगम से गाना गाने की ख्वाहिश जताई। सोनू निगम भी लोगों की मांग को ठुकरा नहीं पाये और उन्होंने दो गाने सुना दिए। सोनू ने ‘वीरजारा’ फिल्म से ‘दो पल का…’ और ‘रिफ्यूजी’ फिल्म का गाना ‘पंछी नदिया पवन के झोंके’ लोगों को सुनाया।
सोनू निगम का ये विडिओ सोशल मीडिया में काफी तेज़ी से वायरल हुआ। वही भारतीय विमानन नियामक बोर्ड ने इसे मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए जेट एयरवेज की पांच एयरहोस्टेस को सस्पेंड कर दिया । डीजीसीए के मुताबिक एयर होस्टेस ने आखिर कैसे किसी यात्री को विमान के संबोधन प्रणाली के इस्तेमाल की स्वीकृति दी। हलाकि जेट एयरवेज ने कार्यवाही करते हुए उन 5 क्रू मेंबर्स पर सख्ती दिखाई और बाकी क्रू के लिए ऐसा बाद में न हो इस लिए ज़रूरी ट्रेनिंग की व्यवस्था करी।