भोपाल | मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल स्थित मानसरोवर व्यावसायिक कांप्लेक्स की छठी मंजिल से गिरकर इंजीनियरिंग कॉलेज की एक छात्रा की मौत हो गई। हादसे के वक्त वह मोबाइल पर बात कर रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रीति सुरवाड़े (24) हबीबगंज रेलवे स्टेशन के पास स्थित मानसरोवर व्यावसायिक कांम्प्लेक्स में कोचिंग लेती थी। वह गुरुवार देर शाम कांप्लेक्स की छठी मंजिल पर रेलिंग के पास खड़ी होकर फोन पर बात कर रही थी और उसी दौरान नीचे गिर पड़ी, जिससे उसकी मौत हो गई। वह एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश भदौरिया ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि प्रथमदृष्टया यह मामला एक हादसा लग रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, छात्रा रेलिंग पर बैठी हुई थी और उसी दौरान नीचे आ गिरी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। छात्रा छत पर कैसे पहुंची, इसकी भी जांच चल रही है।