Regional

कापू आरक्षण की मांग को लेकर पूर्व मंत्री का अनशन

mudragada_padmanabham-300x288विशाखापत्तनम | कापू समुदाय के नेता मुद्रगाड़ा पद्मनाभम ने शुक्रवार को अपनी पत्नी संग कापू समुदाय को आरक्षण देने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया।यह अनशन उन्होंने आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में स्थिम किर्लाम्पुदी गांव में सुबह नौ बजे शुरू किया। वे राज्य सरकार से कापू समुदाय को तुरंत प्रभाव से पिछड़ा वर्ग (बी.सी) में शामिल करने और उनको शिक्षा व नौकरियों में आरक्षण देने की मांग कर रहे हैं।

सरकार द्वारा मांग को अनदेखा कर दिए जाने की वजह से पद्मनाभम ने शुक्रवार सुबह अनशन शुरू कर दिया। सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के कुछ नेताओं ने गुरुवार को उनसे अनशन रोकने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि वह तब तक अनशन जारी रखेंगे, जब तक सरकार कापू समुदाय को पिछड़ा वर्ग का दर्जा देने के अपने चुनावी वादे की साफ-साफ घोषणा नहीं कर देती। पुलिस ने पद्मनाभम के घर और पूरे जिले की सुरक्षा कड़ी कर दी है। आंध्र प्रदेश की करीब पांच करोड़ की आबादी में 27 फीसदी लोग कापू समुदाय से हैं।

=>
=>
loading...