National

मेरे घर भी आई एक नन्ही वीरांगना : रमन

रायपुर, 18 नवंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने शनिवार को मैरीन ड्राइव पर अपने संबोधन में कहा, आज हमारी बेटियां वीरांगना के अवतार में नजर आ रही हैं। बेटियों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। आज से 7 दिन पहले मेरे घर भी एक नन्हीं वीरांगना आई है।

उन्होंने आगे कहा कि आज के दिन देश और दुनिया में झांसी की महारानी लक्ष्मीबाई को याद किया जाता है। राजधानी की सड़कों पर एक हजार से ज्यादा महारानी लक्ष्मीबाई बनी बालिकाओं को देखकर हर कोई चकित रह गया।

मुख्यमंत्री ने मैरीन ड्राइव से वीरांगना मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया किया। इस मौके पर मौजूद महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पांडेय ने कहा कि इनमें स्कूल, कॉलेज, एनसीसीए स्काउट गाइड, खेल संघ के सहयोग से 1 हजार से ज्यादा बेटियों ने महारानी लक्ष्मीबाई का रूप धारण किया। कार्यक्रम में महिला एवं विकास मंत्री रमशीला साहू भी मौके पर मौजूद रहीं।

कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू एक घंटा पहले ही पहुंच गई थीं। वहां उनको काफी अव्यवस्थाएं नजर आईं। इसको लेकर वे कई बार गुस्से से लाल हुई दिखाई दीं।

=>
=>
loading...