International

स्पेन : बायोडीजल संयंत्र में धमाका होने से 2 मरे

hqdefault (1)मेड्रिड | पूर्वी स्पेन के अलगेमेसी नगर में शनिवार को एक बायोडीजल संयंत्र में विस्फोट हुआ, जिसमें दो लोग मारे गए और अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मीडिया के अनुसार, विस्फोट शनिवार सुबह करीब 11 बजे (स्थानीय समयानुसार) अलगेमेसी नगर के बाहर एक औद्योगिक बस्ती में हुआ। दुर्घटनास्थल वालेंसिया शहर से 33 किलोमीटर दूर दक्षिण में है। इस विस्फोट में घायल हुआ एक व्यक्ति 80 फीसदी तक झुलस गया। फिलहाल विस्फोट की वजह का पता नहीं चल पाया है।

=>
=>
loading...