दिल्ली : आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के जिंदा होने की खबर फिर सामने आई है। अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के एक पूर्व कर्मचारी एडवर्ड स्नोडेन ने दावा किया है की 2011 में जिस ओसामा के अमेरिकी स्पेशल फोर्स के हाथों मारे जाने की खबर दुनियाभर में फ़ैल गयी थी वह जिन्दा है और सीआईए के पैसे पर बहामास में रह रहा है।
स्नोडेन ने इंटरव्यू में कहा की उनके पास उनके दावों का प्रमाण भी है । ओसामा को हर महीने सीआईए की तरफ से एक लाख डॉलर से अधिक की रकम की रकम मिल रही है। फ़िलहाल उन्हें यह नई पता की वह अभी कहा है पर 2013 में वह अपनी 5 पत्नियों और कई बच्चों के साथ रह रहा था।
=>
=>
loading...