मुंबई | मशहूर पौराणिक शो ‘सिया के राम’ में राम की भूमिका निभा रहे अभिनेता आशीष शर्मा किसी भी दृश्य को भावनात्मक अतिरेक के बिना प्रभावशाली ढंग से पेश करने के लिए बैकग्राउंड स्कोर की मदद लेते हैं। राम बने अभिनेता ने एक बयान में कहा, “बैकग्राउंड स्कोर मुझे भावों को बेहतर ढंग से व्यक्त करने में मदद करता है और साथ ही यह मुझे दृश्य को समझने में भी मदद करता है। मैंने इसे व्यक्तिगत तौर पर शुरू किया है ताकि हम हर शॉट बेहतर ढंग से कर पाएं।”
स्टार प्लस के इस शो में इन दिनों राम-सीता का भव्य विवाह दिखाया जा रहा है और शर्मा इसके लिए रात दिन शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन काम के बोझ के बावजूद वह बिना किसी झुंझलाहट के इसे कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह सांस्कृतिक भारत के इतिहास में सबसे बड़ा मिलन है। हम इस ट्रैक के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे और दर्शक रामयाण से मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।”