Entertainment

अजय घोष ‘बाहुबली 2’ में बनेंगे डाकू

13_thumb (1)चेन्नई | तमिल थ्रिलर ‘विसारणाय’ में अपनी दमदार खलनायकी से आलोचकों और दर्शकों को प्रभावित कर चुके अभिनेता अजय घोष ‘बाहुबली – द कन्क्लूजन’ में एक खूंखार डाकू की भूमिका निभा रहे हैं। अजय ने मीडिया को बताया, “मैं डाकू बंदीपोटू वीरैया की भूमिका निभाऊंगा। मैं इसके लिए पिछले महीने केरल में पांच दिन शूटिंग कर चुका हूं। अपने किरदार के लिए शेष शूटिंग मैं मार्च में शुरू करूंगा।”

उन्होंने कहा, “यह एक रोचक किरदार है। मैं यह जानने के लिए उत्सुक हूं कि दर्शक इसे कैसे लेते हैं।” पिछले सप्ताह रिलीज हुई ‘विसारणय’ में निभाए अपने नकारात्मक किरदार के लिए उन्हें काफी प्रशंसा मिल रही है। उन्होंने कहा, “हालांकि यह एक नकारात्मक किरदार है, लेकिन लोगों ने इसे दिल से स्वीकार किया है। मैं जब अपने निर्देशक के साथ फिल्म का पहला शो देख कर बाहर निकला तब मुझे डर था कि सभी लोग मुझसे नफरत करेंगे, लेकिन इसका बिल्कुल उल्टा हुआ। मुझे खुशी है कि उन्हें यह पसंद आया।” कुछ हद तमिल उपन्यास ‘लॉक अप’ पर आधारित इस फिल्म में पुलिस के अत्याचारों का विषय उठाया गया है। फिल्म में दिनेश मुरुगादॉस, समुथिरकनी और किशोर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

=>
=>
loading...