International

म्यांमार : राष्ट्रपति नामांकन की अंतिम तिथि 17 मार्च

myanmar-election-2015नेपेडा । म्यांमार में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए संसद के तीनों समूहों को अपने प्रतिनिधि के मनोनयन के लिए अंतिम तिथि 17 मार्च तय की गई है। वहां की केंद्रीय संसद ने सोमवार को इसकी घोषणा की। म्यांमार में राष्ट्रपति पद के लिए तीन उम्मीदवार होंगे जिसे तीन समूहों द्वारा नामित किया जाएगा। म्यांमार के निचले सदन (हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव), ऊपरी सदन (हाउस ऑफ नेशनलिस्ट) और सेना द्वारा नामित प्रतिनिधियों द्वारा उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

इन तीनों में जिस उम्मीदवार को सबसे ज्यादा वोट मिलेगा, राष्ट्रपति वही बनेगा। इस पद के मनोनीत प्रतिनिधियों की सूची संसद अध्यक्ष के पास भेजी जाएगी। इससे पहले पिछले संसद का कार्यकाल खत्म होने के 10 दिन बाद से नवनिर्वाचित संसद में सोमवार को पहले सत्र की शुरुआत हो गई। देश में 8 नवंबर 2015 को आम चुनाव हुए थे जिसमें आंग सांग सू की के नेतृत्व वाले नेशनल लीग ऑफ डेमोक्रेटिक (एनएलडी) पार्टी ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की थी। संसद के पहले सत्र की अध्यक्षता यू मान विन खाईंग थान ने की। क्योंकि वे ऊपरी सदन के अध्यक्ष हैं। वहां की दोनों संसद को मिलाकर कुल 648 सदस्य हैं।

=>
=>
loading...