चेन्नई, अभिनेता अक्षय कुमार अब जल्द ही नज़र आएंगे खलनाया के रूप में। अक्षय एक तमिल फिल्म ‘एंथिरन 2.0’ में खलनायक की भूमिका निभाएंगे, जिसमें मुख्य भूमिका रजनीकांत की है।
इस फिल्म की शूटिग बुधवार को शुरू हुई। फिल्म यूनिट के एक सदस्य ने बताया, “अक्षय अपने तमिल फिल्म करियर की शुरुआत ‘एंथिरन 2.0’ से कर रहे हैं। इस फिल्म में वह खलनायक के किरदार में है।”
सूत्रों ने बताया, फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद ‘द टर्मिनेटर’ के अभिनेता अर्नोल्ड श्वॉर्जनेगर थे, लेकिन बात नहीं बन पाई। अब यह किरदार बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार निभाएंगे।
यह तमिल की सुपरहिट फिल्म एंथिरन का सीक्वल है। ‘लाइका प्रोडक्शन्स’ की इस फिल्म का निर्देशन दक्षिण के मशहूर निर्देशक शंकर कर रहे हैं।
फिल्म की अभिनेत्री एमी जैक्सन हैं। इस फिल्म में वह कथित तौर पर रोबोट की भूमिका निभा रही हैं। इसमें संगीत ए. आर. रहमान दे रहे हैं।
यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में आएगी।