National

प्रधानमंत्री मोदी की शहजादे नाहयान से मुलाकात

modi-crown-prince759नई दिल्ली | अबू धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान तीन दिवसीय दौरे पर भारत आए हुए हैं। गुरुवार को सात रेस कोर्स रोड स्थित सरकारी प्रधानमंत्री आवास पर नरेंद्र मोदी और नाहयान ने मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्विटर पर मोदी व अबू धाबी के शहजादे की उपस्थिति वाली एक फोटो पोस्ट की गई। ट्वीट में लिखा गया, “सात रेस कोर्स रोड स्थित प्रधानमंत्री आवास पर माननीय मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात।”

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने भी इस बारे में ट्विटर पर लिखते हुए कहा, “एक असाधारण एकांतिक भेंट। प्रधानमंत्री ने शाम में शहजादे के साथ होने वाली वार्ता से पूर्व सात रेस कोर्स रोड पर उनसे एक संक्षिप्त मुलाकात की।” शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान बुधवार को तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे। गुरुवार सुबह राष्ट्रपति भवन के अग्र प्रांगण में उनका औपचारिक स्वागत किया गया। बुधवार को हवाईअड्डे पर खुद प्रधानमंत्री मोदी ने प्रोटोकॉल से इतर जाकर अपने इस खास मेहमान की अगवानी की। शहजादे शुक्रवार को मुंबई के लिए रवाना होंगे, जहां वह बंबई स्टॉक एक्सचेंज का दौरा करेंगे और भारतीय कारोबारी नेताओं से मुलाकात करेंगे।

=>
=>
loading...