Entertainment

गौतम रोडे बन सकते हैं ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’

gautamमुंबई | सूत्र के मुताबिक, ‘सरस्वतीचंद्र’ और ‘महाकुंभ’ जैसे धारावाहिकों के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता गौतम से टेलीविजन चैनल कलर्स के धारावाहिक ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ में वयस्क अशोक की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया है। वर्तमान में लोकप्रिय पौराणिक धारावाहिक ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे अभिनेता गौतम रोडे से अन्य धारावाहिक ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ के लिए संपर्क किया गया है। कलर्स पर जारी इस धारावाहिक में अशोक की भूमिका अभी एक किशोर निभा रहा है।

सूत्र ने कहा, “किसी किरदार को किशोर से व्यस्क होने के बाद धारावाहिक में उसके उपयुक्त स्थानापन्न का चयन हमेशा जोखिमभरा होता है। इस कारण प्रोडक्शन हाउस और चैनल जाने पहचाने कलाकार को उतारना चाहता है। चैनल में अशोक टॉप रेटेड धारावाहिकों में से है और छोटे अशोक की भूमिका सिद्धार्थ निगम निभा रहे हैं।” सूत्र ने कहा, “यही वजह है कि वह गौतम को लेना चाहते हैं जिनके कई प्रशंसक हैं और वह टेलीविजन पर खुद को साबित कर चुके हैं।” हालांकि, सूत्र ने कहा कि ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ विस्तार में चल रहा है इसलिए गौतम इस प्रस्ताव को स्वीकार करने में सक्षम नहीं होंगे।

=>
=>
loading...