नई दिल्ली । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार का प्रथम वर्ष पूरा हो गया है। कांग्रेस पार्टी ने इसे पूरी तरह विफल करार देते हुए शनिवार को कहा कि दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी काम नहीं सिर्फ बहाने ढूंढ़ रही है। कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अजय माकन ने यहां संवाददाताओं से कहा, “आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने कार्यकाल के प्रथम साल के लिए 100 में से शून्य अंक प्राप्त किए हैं।”
उन्होंने कहा, “वह पूरी तरह विफल हैं। उन्होंने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं। सूची बहुत लंबी है।” दिल्ली के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ माकन ने केजरीवाल के ‘एक साल, दिल्ली बेहाल’ नामक एक पुस्तिका का विमोचन करते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी दिल्ली सरकार की विफलता के बारे में लोगों को बताएगी।” पुस्तिका में सरकार की विफलताओं, ‘आप’ के सिद्धांत, संघर्ष की राजनीति, विकास में ‘ठहराव’, महंगाई और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दे उठाए गए हैं। कांग्रेस नेता ने इसे लोगों के साथ विश्वासघात करार दिया है।