मुंबई| गौरव अरोड़ा का कहना है कि वह विक्रम भट्ट की फिल्म के लिए करार कर सातवें आसमान पर हैं। गौरव ने अपने करियर की पहली फिल्म ‘लव गेम्स’ रिलीज होने से पहले अभिनेता इमरान हाशमी के साथ ‘राज 4’ के लिए हामी भर दी है। रैंप पर वॉक करने के बाद, उन्होंने कई टेलीविजन विज्ञापनों में काम किया, गौरव ने बॉलीवुड फिल्म ‘लव गेम्स’ के साथ अपने करियर की शुरुआत की, यह एक अप्रैल को रिलीज होगी।
गौरव ने कहा,”यह बात सभी जानते हैं कि इमरान हाशमी, जॉन अब्राहम और कंगना रणौत जैसे आज के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों को सामने लाने का श्रेय भट्ट कैम्प को ही जाता है। उन्होंने नए निर्देशकों, गायकों, संगीत निर्देशकों और तकनीशियनों को सामने लाया। मैं अपने करियर की शुरुआत में भट्ट द्वारा लांच होने पर गौरवांवित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”
विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित ‘राज’ के चौथे सीक्वल में इमरान हाशमी और दक्षिण भारतीय कृति खरबंदा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म की शूटिंग रोमानिया में होगी। फिल्म भूतहा कहानी के साथ अपना डरावना स्तर बनाए रखेगी। इससे पहले इसी फ्रैचाइजी की फिल्मों को सफलता हासिल हुई है, इनमें बिपाशा बसु, कंगना और इमरान ने बेहरतीन अभिनय किया था।