लखनऊ | उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि यह हड़ताल हाल में हुई दो हत्याओं की धीमी जांच के विरोध में है।पूरे उत्तर प्रदेश राज्य के अधिवक्ता हालिया हमलों और हत्याओं की जांच आगे बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार से हड़ताल पर हैं। यह हड़ताल हालिया घटनाओं और पिछले सप्ताह हुई दो अधिवक्ताओं-श्रवण कुमार वर्मा (लखनऊ) और अशोक कुमार अहीरवार (हमीरपुर) की हत्या के विरोध में की जा रही है। इन हत्याओं की जांच शुरू होने के बावजूद भी अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी मामले की जांच आगे बढ़ाने में दिलचस्पी लेती नहीं दिख रही है। बार काउंसिल ने दोनों अधिवक्ताओं के परिवार को आर्थिक मदद के रूप में 45-45 लाख रुपये दिए जाने की भी मांग की है। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई और दोषियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे अपना विरोध-प्रदर्शन तेज करेंगे।