Sports

प्रीमियर लीग में आर्सेनल, टोटेनहम ने दर्ज की जीत

banner-footballpitchलंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग के 26वें दौर में रविवार को आर्सेनल और टोटेनहम हॉटस्पर्स ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की। रविवार को हुए मुकाबले में आर्सेनल ने डैनी वेलबैक के गोल की बदौलत लिसेस्टर सिटी को इस सत्र में दूसरी बार मात देते हुए 2-1 से जीत हासिल की। आर्सेनल के कोच आर्सेने वेंगर ने कहा, “यह हमारे जीत के संघर्ष में बने रहने के भरोसे को और भी मजबूत करेगा, क्योंकि हमारे पास भी जादू चलाने का कुछ हुनर है। हमारे लिए इस मुकाबले में हारना बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था।”

प्रीमियर लीग के 26वें दौर में रविवार को ही हुए एक अन्य मुकाबले में टोटेनहम ने एतिहाद स्टेडियम में मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से मात दी। दोनों टीमों के बीच 26वें दौर का मुकाबला काफी चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन टोटेनहम की ओर से क्रिस्टियान एरिकसन ने 83वें मिनट में गोल दागते हुए 2-1 की बढ़त बनाई और टीम को जीत दिलाई। इंग्लिश प्रीमियर लीग में लिसेस्टर 53 अंकों के साथ शीर्ष पर है। इस सूची में टोटेनहम 51 अंकों और 27 गोल के साथ दूसरे स्थान पर है, तो वहीं आर्सेनल 51 अंकों और 18 गोल के साथ तीसरे और सिटी 47 अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज है।

=>
=>
loading...