इस्लामाबाद | पाकिस्तान के खबर पख्तूनख्वा प्रांत की बाचा खान यूनिवर्सिटी (बीकेयू) 20 जनवरी को हुए आतंकवादी हमले के 25 दिनों के बाद सोमवार को फिर से खुली। इस आतंकवादी हमले में 21 विद्यार्थी मारे गए थे। समाचारपत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के कुलपति फजल रहीम मरवात ने कड़ी सुरक्षा के बीच परिसर में प्रवेश करते विद्यार्थियों की अगुवाई की।
मरवात ने कहा, “हम परिसर में सुरक्षा इंतजामों से संतुष्ट हैं।” बीकेयू के प्रवक्ता सईद खान ने कहा कि पढ़ाई शुरू करने के लिए सुरक्षा इंतजाम पूरे किए जा चुके हैं। हालांकि अभी निगरानी के लिए वॉचटावर नहीं बनाए गए हैं। एमएससी के एक छात्र ने कहा, “हम आतंकवादी धमकियों से नहीं डरेंगे और पढ़ाई जारी रखेंगे।” विश्वविद्यालय प्रशासन ने हमले के एक सप्ताह बाद फैसला किया था कि जब तक सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होती, परिसर में अकादमिक गतिविधियां शुरू नहीं की जाएंगी। प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा था कि विश्वविद्यालय सुरक्षा समिति ने समीक्षा के बाद परिसर में अकादमिक गतिविधियां शुरू करने की अनुमति दे दी।