National

पत्रकारों पर हुए हमले की एफआईआर दर्ज : बस्सी

img_reg_144425नई दिल्ली | अदालत में अधिवक्ताओं के पत्रकारों से मारपीट करने के मामले में एक प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज हो चुकी है। दिल्ली पुलिस के 69वें स्थापना दिवस के एक कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी ने कहा, “हमने कल (सोमवार) अदालत में हुई घटना के सिलसिले में एक एफआईआर दर्ज की है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “हम आरोपियों की पहचान करने के लिए सभी कदम उठा रहे हैं और कानून के अनुसार, कार्रवाई की जाएगी।”बस्सी से सवाल किया गया कि आरोप है कि पत्रकारों के साथ हुई मारपीट के वक्त पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया? जिसके जवाब में उन्होंने कहा, “अगर यह साबित हुआ कि पुलिस ने अपना कर्तव्य नहीं निभाया और उदासीनता दिखाई, तो उसके खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाएगी।”कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा, “मामले की जांच चल रही है।”उन्होंने आगे कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया।

पत्रकारों सहित चार पत्रकारों और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुछ विद्यार्थियों पर पटियाला हाउस अदालत में कुछ अधिवक्ताओं ने हमला किया था। पटियाला हाउस के कोर्टरूम में कुछ अधिवक्ता ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते हुए घुस आए थे और वहां मौजूद कुछ पत्रकारों पर हमला किया। इस दौरान आईएएनएस के रिपोर्टर अमिय कुमार कुशवाहा से भी मारपीट की गई।

=>
=>
loading...