International

जर्मनी ट्रेन हादसा एक लापरवाही थी- जिएसे

train-crash-014

म्यूनिख। दक्षिण जर्मनी में हुई ट्रेन दुर्घटना में 11 लोग मारे गए थे,जबकि 80 अन्य लोग घायल हुए थे, एक सप्ताह पहले हुई ट्रेन दुर्घटना का कारण मानवीय चूक थी। दुर्घटना के कारण रेलवे यातायात को भी काफी नुकसान पहुंचा था। जिएसे ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, अगर डिस्पैचर अपनी ड्यूटी के दौरान नियमों का पालन करता, तो यह हादसा नहीं होता।

जर्मनी के अभियोजन पक्ष के वोल्फगाग जिएसे के अनुसार, 39 वर्षीय प्रेषक(डिस्पैचर) से इस हादसे के संबंध में पूछताछ की जा रही है। जिएसे ने इस बात पर भी जोर दिया कि यह लापरवाही है, जिसके लिए दोषी को पांच साल की सजा भी हो सकती है। आरोपी डिस्पैचर इस वक्त पुलिस हिरासत में नहीं है। कहा गया कि ट्रेन में कोई तकनीकी खामी नहीं थी और सिग्नल व ब्रेक भी एकदम दुरुस्त मिले। जिएसे ने यह कहा कि यह हादसा लापरवाही के कारण हुआ था,जिसके परिणाण बहुत भयावह थे।

=>
=>
loading...