पटना | जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) विवाद में नए-नए बयान सामने आ रहे हैं। जहाँ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी का समर्थन कर रहे हैं वहीँ दूसरी तरफ भाजपा के वरिष्ठ नेता और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा कन्हैया के बचाव में उतरे हैं। बिहार के पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बुधवार को ट्वीट में लिखा, “जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष और हमारे बिहार के लड़के कन्हैया कुमार के भाषण को मैंने सुना है। उसने कुछ भी राष्ट्रविरोधी या संविधान विरोधी नहीं कहा है।”
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “मैं उम्मीद करता हूं कि उन्हें जल्द रिहा कर दिया जाएगा। यह जितनी जल्दी होगा, उतना अच्छा होगा।” भाजपा नेता ने कहा कि फिलहाल जेएनयू जिस संकट से गुजर रहा है उसकी वजह देश के राजनेताओं को ही पता होगी। उन्होंने लिखा, “यह एक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था है जिसका बहुत ही गौरवशाली इतिहास रहा है।” शत्रुघ्न ने कहा कि इस संस्था को और अधिक शर्मिदगी से बचाना चाहिए। उन्होंने लिखा, “हमें संस्थान की छवि को धक्का पहुंचाने वाले बयानों पर सजग रहना होगा। आखिर वे हमारे ही बच्चे और छात्र हैं।” उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी शत्रुघ्न पार्टी लाइन से हटकर बयान देने की वजह से सुर्खियों में रहे हैं।