मुंबई। अभिनेत्री सोनम कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘नीरजा’ को लेकर काफी उत्साहित है। फिल्म ‘नीरजा’ में दिखाया गया है कि नीरजा भनोट ने किस तरह अपनी जान देकर सभी यात्रियों को बचाया था। फिल्म में सोनम मुख्य भूमिका में हैं, जबकि शबाना आजमी उनकी मां के किरदार में दिखाई देंगी। सोनम ने एक टेलीविजन शो ‘यार मेरे सुपरस्टार’ में कहा,बहुत सारे भाई मुसीबत हैं और मेरे भाई बहुत रक्षात्मक हैं, जिससे गुस्सा आता है। इस तरह का व्यवहार उनके भाइयों के साथ रिश्ते खत्म नहीं करता है। सोनम ने कहा,अर्जुन हालांकि अपने निजी जीवन में बहुत शांत है, लेकिन भाई के रूप में वह अशांत हैं। उन्होंने मुझे कहा है कि जब भी मैं किसी से शादी करने के बारे में फैसला करूं तो मैं उनसे जरूर मिलावाऊं।
अनिल कपूर और सुनीता कपूर की बेटी सोनम के सगे भाई अभिनेता हर्षवर्धन कपूर हैं और उनके चचेरे भाई अर्जुन कपूर और मोहित मारवाह हैं। इसके अलावा सोनम ने कहा कि उनके पुरुष दोस्तों का व्यवहार भी ऐसा ही है। सोनम ने कहा,यहां तक कि मेरे दोस्त भी भाइयों की तरह हैं। वह किसी को भी मेरे करीब नहीं आने देना चाहते हैं।