International

फिलीपींस हमलावरों ने पत्रकार को गोली मार कि हत्या

images (1)

मनीला। दक्षिणी फिलीपींस में बुधवार को एक पत्रकार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई । मीडिया के अनुसार पिटोगो गांव के रहनेवाले 49 वर्षीय एल्विस ओरडानिजा पागाडियन शहर के एक स्थानीय रेडियो में रिपोर्टर थे। जंबोंआंगा के पुलिस निदेशक मिगुएल एंटोनियो ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि पीड़ित की स्थानीय समयानुसार शाम सात बजे हत्या की गई।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि वे उस वक्त रात के खाने की तैयारी कर रहे थे। जब वह अपने किचन में तैयारी में लगे हुए थे, तभी दो बंदूकधारियों ने उन पर हमला कर दिया। उन पर दो गोलियां दागी गई। इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। पत्रकार को अस्पताल पहुंचाने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है।

=>
=>
loading...