लखनऊ

फीड इंडिया ने किया महिलाओ के उत्थान व कौशल विकास पर कार्यक्रम

फीड इंडिया, महिलाओ के उत्थान व कौशल विकास पर कार्यक्रम

लखनऊ। फाउंडेशन फॉर एजुकेशन एंड इकोनोमिक डेवलपमेंट (फीड) एक गैर सरकारी संस्था है जो पिछले 18 वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य, एवं आजीविका जैसे मुद्दों को लेकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर महिलाओ के उत्थान एवं कौशल विकास जैसे मुद्दों को लेकर कार्यरत है।इसी क्रम में दिनांक आज फीड द्वारा संचालित हुनर घर में सावधान इंडिया की टीम द्वारा विजिट की गई, टीम के डायरेक्टर हारुन राशिद के साथ एक्टर व प्रोड्यूसर जैद खान और साथी कलाकारों में आसिफ व सुधांशु उपस्थित रहे। हारुन राशिद ने उपस्थित लगभग 75 महिलाओ को संबोधित करते हुए उन्हे लगातार आगे बढने व अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु आत्मनिर्भर होने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्था के सचिव तारिक खान जी के साथ सैफ चौधरी, शारिब खान, सुश्री कविता, सुश्री नाजिया उपस्थित रहे।

=>
=>
loading...