बीजिंग। चीन में बॉक्स ऑफिस पर स्वदेशी फिल्म ‘द मर्मेड’ का दबदबा बना हुआ है। फिल्म ने महज एक सप्ताह में 1.79 अरब युआन(27.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर) की कमाई कर ली। इसका निर्देशन हांगकांग के रहने वाले हास्य कलाकार स्टीफन चाउ ने किया है। फिल्म आठ फरवरी को (चीनी नववर्ष) रिलीज हुई थी।
‘चाइना फिल्म न्यूज’ की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, आठ फरवरी को रिलीज हुई हास्य-मारधाड़ से भरपूर ‘फ्रॉम वेगास टू मकाऊ-3’ 77.56 करोड़ युआन कमाकर दूसरे स्थान पर काबिज है। वहीं, ‘द मंकी किंग 2’ 75.96 करोड़ युआन कमाकर तीसरे स्थान पर है। यह भी आठ फरवरी को रिलीज हुई थी। एनीमेटिड फिल्म ‘कुंगफू पांडा 3’ 15.41 करोड़ युआन कमाकर चौथे स्थान पर है। यह 29 जनवरी को रिलीज हुई थी।