चेन्नई | दक्षिण भारतीय सिनेमा के दो सुपर स्टार रजनीकांत और कमल हासन अपने प्रशंसकों को खुश होने का एक बड़ा मौका देने जा रहे हैं। ये दोनों क्रिकेट मैच के लिए साथ होंगे। जिसका आयोजन दक्षिण भारतीय कलाकार एसोसिएशन उर्फ नदीगर संगम की ओर से किया जाना है। मैच का आयोजन 10 अप्रैल को होना है। जिसका उद्देश्य नदीगर संगम इमारत के निर्माण के लिए पैसे एकत्रित करना है।
नदीगर संगम के एक सूत्र ने मीडिया को बताया, “फिलहाल हमारे पास 48 लाख रुपये नकद हैं और हमने बैंक से दो करोड़ रुपये का उधार लिया है। इमारत के निर्माण के लिए और अधिक पैसे जुटाने के लिए हम इस सेलिब्रिटी क्रिकेट मैच का आयोजन कर रहे हैं। इस पहल में पूरे तमिल फिल्म उद्योग का साथ होगा और इस कार्यक्रम में रजनीकांत और कमल हासन भी भाग लेंगे।” रजनीकांत जहां ‘काबली’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी ओर कमल अपनी एक द्विभाषी फिल्म की योजना में व्यस्त हैं।