दुबई| सर्बियाई टेनिस स्टार एना इवानोविक ने दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप में रोमानिया की सिमोना हालेप को हरा दिया। इवानोविक ने अपने दूसरे दौर के मुकाबले में 2015 की विजेता हालेप को 7-6, 6-2 से शिकस्त दी। विश्व की 20वीं वरीय इवानोविक और 24 साल की हालेप के बीच होने वाला यह मैच बुधवार दोपहर में होना था लेकिन तेज बारिश और तूफान के कारण इसे देर रात आयोजित किया गया।
दूसरे दौर के एक अन्य मुकाबले में जर्मनी की आंद्रिया पेटकोविक ने विश्व की 19वीं वरीयता प्राप्त सर्बियाई खिलाड़ी जेलेना जानकोविक को 6-3, 6-2 से हराया।इटली की सारा इरानी ने कजाकिस्तान के लिए खेलने वाली यारोस्लावा श्वेदेवा को एक अन्य मैच में 6-3, 6-0 से मात दी।