बागपत । घटना उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की है जहाँ हाईस्कूल का छात्र डकैतो से भीड़ गया। लेकिन डकैतों ने गोली मर के छात्र की जान ले ली। इसके बाद पीछा कर रहे ग्रामीणों पर भी गोलीबारी की गई। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस के अनुसार, बुधवार देर रात छह-सात नकाबपोश डकैत किसान इस्लाम के घर का दरवाजा खुलवाकर जबरदस्ती अंदर घुस गए। उस समय इस्लाम का बीटा इमरान पढ़ाई कर रहा था। उसने डकैतों को विरोध किया तो उन्होंने इमरान की गोली मारकर हत्या कर दी।
इमरान डोला में आदर्श इंटर कॉलेज के हाईस्कूल में का छात्र था। गुरुवार को उसकी परीक्षा थी। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने डकैतों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन डकैत गोलियां चलाते हुए फरार हो गए। घटना के विरोध में गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।