इस्लामाबाद | अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की मेजबानी में परमाणु शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने ओबामा के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। वाशिंगटन में 31 मार्च और एक अप्रैल को होने वाले इस सम्मेलन में नवाज शरीफ अमेरिका में अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “दोनों नेताओं की मुलाकात की प्रबल उम्मीदें हैं लेकिन आप भारत-पाकिस्तान वार्ता का इतिहास जानते हैं। इस तरह के कार्यक्रमों के बारे में कुछ भी सुनिश्चित नहीं होता।” यह पहली बार है कि भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री दोनों ही परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।